बिना किसी ब्यूटी प्रॉडक्ट या सर्जरी के अगर आप अपनी खूबसूरती निखारना चाहती हैं, तो योग करें। रिंकल्स, डार्क
सर्कल्स और डल स्किन से छुटकारा दिलवाने में योग बेहद कारगर है : फिजिकल स्ट्रेंथ बढ़ाने के साथ योग खूबसूरती को भी निखारता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रोजाना 20 मिनट योग करने से त्वचा को अपना कसाव जल्दी नहीं खोती। योग एवं मेडिटेशन एक्सपर्ट कहते हैं, ‘हॉर्मोंस और खून में ऑक्सिजन की मात्रा को बैलेंस रखने के लिए हेल्दी डाइट जरूरी है। इसी के साथ अगर योग को भी रुटीन का हिस्सा बनाया जाए, तो आपको ताउम्र फिट रहने से कोई नहीं रोक सकता।’
No comments:
Post a Comment